'Split long articles into pagination based on Number of lines
I have long articles. Articles are coming from the database. For the easy to read I split the article into pagination. For Pagination I Used Virtual Pagination Library.
I added it in snippet, but here it is not working. But in actual site it is working.
My question
Is there anyway that i can split articles based on the number of lines. For example I wants to show the 32 lines on first page and next 32 lines on next page and so on.
$(".inner-text p").wrap("<div class='virtualpage2 hidepiece'/>");
var pagecontent=new virtualpaginate({
piececlass: "virtualpage2", //class of container for each piece of content
piececontainer: "div", //container element type (ie: "div", "p" etc)
pieces_per_page: 15, //Pieces of content to show per page (1=1 piece, 2=2 pieces etc)
defaultpage: 0, //Default page selected (0=1st page, 1=2nd page etc). Persistence if enabled overrides this setting.
wraparound: false,
persist: false //Remember last viewed page and recall it when user returns within a browser session?
})
pagecontent.buildpagination(["paginatediv"])
.paginationstyle{ /*Style for demo pagination divs*/
width: 250px;
text-align: center;
padding: 2px 0;
margin: 10px 0;
font-size: 18px;
}
.paginationstyle select{ /*Style for demo pagination divs' select menu*/
border: 1px solid navy;
margin: 0 15px;
}
.paginationstyle a{ /*Pagination links style*/
padding: 0 5px;
text-decoration: none;
border: 1px solid black;
color: navy;
background-color: white;
font-size: 18px;
}
.paginationstyle a:hover, .paginationstyle a.selected{
color: #000;
background-color: #FEE496;
font-size: 18px;
}
.paginationstyle a.disabled, .paginationstyle a.disabled:hover{ /*Style for "disabled" previous or next link*/
background-color: white;
cursor: default;
color: #929292;
border-color: transparent;
}
.paginationstyle a.imglinks{ /*Pagination Image links style (class="imglinks") */
border: 0;
padding: 0;
}
.paginationstyle a.imglinks img{
vertical-align: bottom;
border: 0;
}
.paginationstyle a.imglinks a:hover{
background: none;
}
.paginationstyle .flatview a:hover, .paginationstyle .flatview a.selected{ /*Pagination div "flatview" links style*/
color: #000;
background-color: yellow;
font-size: 18px;
}
<script src="https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/jquery/1.11.1/jquery.min.js"></script>
<script src="http://www.dynamicdrive.com/dynamicindex17/virtualpaginate.js"></script>
<div>
<div class="inner-text"id="scriptspaginate2"><p><span style="font-size: 14pt;">मौलाना सैयद अबुल आला मौदूदी</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">अनुवाद: मुहम्मद इलियास हुसैन</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">प्रकाशक: मर्कज़ी मक्तबा इस्लामी पब्लिशर्स (<a href="https://mmipublishers.net/product/eidul-fitr-kis-ke-liye-h/">MMI Publishers</a>) नई दिल्ली</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">अल्लाह के नाम से जो अत्यन्त कृपालु और दयावान है।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;"><strong>ईदुल</strong><strong>-</strong><strong>फ़ित्र</strong> <strong>की</strong> <strong>वास्तविकता</strong></span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;"><strong>धर्म</strong><strong>-</strong><strong>व्यवस्था</strong> <strong>में</strong> <strong>इसका</strong> <strong>महत्व</strong></span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">कुछ लोग यह विचार बड़े ज़ोर-व-शोर से फैला रहे हैं कि ईद इस्लामी एकता का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। इसलिए सभी मुसलमानों की ईद निश्चित रूप से एक दिन होनी चाहिए। इनमें से कुछ लोग कहते हैं कि सारी दुनिया के मुसलमानों की ईद एक दिन हो और कुछ दूसरे लोग कहते हैं कि पाकिस्तान (या भारत) के सभी मुसलमानों की ईद तो एक ही दिन होनी ज़रूरी है। लेकिन वास्तव में यह विचार और दृष्टिकोण की ग़लती है। दीन (धर्म) से अनभिज्ञता के कारण ऐसी बातें की जा रही हैं और ये बातें ज़्यादातर वे लोग कर रहे हैं, जो रमज़ान के रोज़े तो नहीं रखते, लेकिन ईद के मामले में इस्लामी एकता की उन्हें बड़ी चिन्ता है।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">इन लोगों को पहली ग़लत-फ़हमी तो यह हुई है कि ईद इनके विचार में क्रिसमस या होली या दीवाली की तरह कोई त्योहार है या फिर यह कोई राष्ट्रीय उत्सव (क़ौमी जश्न) है, जिसे मुसलमानों की राष्ट्रीय-एकता का प्रतीक बनाया गया है। हालांकि वास्तव में ईद का संबंध एक इबादत (उपासना) से है, जो रमज़ान के आरंभ से शुरू होती है और रमज़ान की समाप्ति के बाद अल्लाह तआला के शुक्र के तौर पर दो रकअत नमाज़ पढ़कर ख़त्म की जाती है।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">शरीअत (धार्मिक विधान) के स्पष्ट आदेशों के अनुसार इस इबादत (उपासना) का आरम्भ उस समय तक नहीं हो सकता, जब तक संतोषप्रद ढंग से यह मालूम न हो कि रमज़ान का महीना शुरू हो चुका है और उसकी समाप्ति भी उस समय तक नहीं हो सकती जब तक कि ऐसे ही संतोषप्रद तरीक़े से यह मालूम न हो जाए कि रमज़ान समाप्त हो चुका है। क़ुरआन मजीद का स्पष्ट आदेश है:</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">"रमज़ान वह महीना है जिसमें क़ुरआन उतारा गया है। …तो जो कोई तुम में से इस महीने में मौजूद हो, वह इसके रोज़े रखे।" 2:185</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">यह आयत बिल्कुल स्पष्ट रूप से इस बात का फ़ैसला करती है कि रमज़ान का महीना जब से शुरू हो और जब तक रहे हर मुसलमान को उसके रोज़े रखने चाहिएं और इस महीने के रोज़े को पूरा किये बिना किसी ईद का हरगिज़ कोई सवाल पैदा नहीं होता। इस मामले में असल चीज़ मुसलमानों की एकता नहीं है, बल्कि रमज़ान के महीने की समाप्ति है, जिसके बारे में इत्मीनान हासिल कर लेना ईद के लिए अनिवार्य है। अब यह स्पष्ट है कि रमज़ान एक क़मरी महीना (चन्द्रमास) है, जो चांद को देखने पर निर्भर करता है और इसके बारे में नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का स्पष्ट आदेश मौजूद है—“चांद देखकर रोज़ा रखो और चांद देखकर ही रोज़े ख़त्म करो। लेकिन आसमान साफ़ न हो (यानी चांद दिखाई न पड़े) तो तीस रोज़ों की गिनती पूरी करो, सिवाय इसके कि दो सच्चे और विश्वसनीय गवाह यह गवाही दें कि उन्होंने चांद देखा है।” हुज़ूर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने इस आदेश में दो बातें स्पष्ट रूप से निर्धारित की हैं— एक यह कि 'चांद देखने की गवाही' उस समय आवश्यक होगी, जबकि आसमान साफ़ न हो। दूसरे यह कि इस स्थिति में ख़बर पर नहीं, बल्कि दो सच्चे और न्यायप्रिय गवाहों की गवाही पर चांद देखने का फ़ैसला किया जाएगा और गवाही के बारे में सब जानते हैं कि वह तार या टेलीफ़ोन या रेडियो पर नहीं हो सकती। इसके लिए गवाहों का सामने मौजूद होना ज़रूरी है। आप किसी अदालत को टेलीफ़ोन पर गवाही दे कर देखें। आपको ख़ुद मालूम हो जाएगा कि यह गवाही स्वीकार करने योग्य है कि नहीं। सवाल यह है कि जिस 'टेलीफ़ोनी गवाही' को दुनिया की कोई अदालत नहीं मान सकती आख़िर हम से क्यों चाहा जाता है कि एक महत्वपूर्ण शरई (धार्मिक) मामले में इस पर विश्वास कर लें, जिस पर करोड़ों मुसलमानों के रोज़े टूटने या क़ायम रहने की बात निर्भर है।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">जो लोग यह कहते हैं कि सारी दुनिया के मुसलमानों की ईद एक दिन होनी चाहिए, वे तो बिल्कुल ही व्यर्थ बात कहते हैं, क्योंकि सारी दुनिया में निश्चित रूप से और एक ही दिन चांद देख लेना संभव नहीं है। रहा किसी देश या किसी बड़े इलाक़े में सब मुसलमानों की एक ईद होने का मसला, तो शरीअत ने इसको भी अनिवार्य नहीं किया है। यह अगर हो सके और किसी देश में शरई क़ानून (धार्मिक विधान) के मुताबिक़ नया चांद देखने की गवाही और उसके एलान का प्रबंध कर दिया जाय तो इसको अपनाने में कोई हर्ज नहीं है, मगर शरीअत की यह मांग हरगिज़ नहीं है कि ज़रूर ऐसा ही होना चाहिए और न शरीअत की नज़र में यह कोई बुराई है कि विभिन्न इलाक़ों की ईद अलग-अलग दिनों में हो। ख़ुदा का दीन (धर्म) सभी इन्सानों के लिए है और हर ज़माने के लिए है। आज आप रेडियो की मौजूदगी के आधार पर ये बातें कर रहे हैं कि सबकी ईद एक दिन होनी चाहिए। परन्तु आज से साठ-सत्तर साल पहले तक पूरे उपमहाद्वीप की बात तो छोड़िए इसके किसी एक राज्य में भी यह संभव नहीं था कि उन्तीस रमज़ान को ईद का चांद देखे जाने की सूचना सब मुसलमानों तक पहुंच जाती। अगर शरीअत ने ईद की एकता को अनिवार्य कर दिया होता, तो पिछली सदियों में मुसलमान इस हुक्म पर आख़िर कैसे अमल कर सकते थे? फिर आज भी इसको अनिवार्य करके ईद की यह एकता क़ायम करना व्यवहारत: संभव नहीं है। मुसलमान सिर्फ़ बड़े शहरों और क़स्बों में ही नहीं रहते, दूर-दराज़ देहात में भी रहते हैं और बहुत से मुसलमान जंगलों और पहाड़ों में भी बसे हुए हैं। ईद की एकता को एक अनिवार्य शरई हुक्म बनाने का अर्थ यह है कि मुसलमान होने के लिए देश में केवल एक रेडियो-स्टेशन का होना ही ज़रूरी न हो, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के पास या हर घर के लोगों के पास या मुसलमानों की हर छोटी-से-छोटी बस्ती में एक रेडियो सेट या एक ट्रांज़िस्टर भी ज़रूर हो, वरना वे अपने शरई कर्तव्य पूरे नहीं कर सकेंगे। क्या ये उपकरण अब दीन (धर्म) का एक अनिवार्य अंग क़रार पायेंगे? ख़ुदा की शरीअत ने तो ऐसे नियम निर्धारित किए हैं, जिनसे हर मुसलमान के लिए हर हालत में धार्मिक कर्तव्य पूरा करना संभव होता है। उसने नमाज़ का समय घड़ियों के हिसाब से निर्धारित नहीं किया कि घड़ी हर मुसलमान के लिए उसके धर्म का एक अंग बन जाए, बल्कि उसने सूरज के निकलने-डूबने और ढलने जैसे विश्वव्यापी दृश्यों को नमाज़ के वक़्तों की निशानी बनाया, जिन्हें हर शख़्स हर जगह देख सकता है। इसी तरह उसने रोज़े शुरू और ख़त्म करने के लिए भी रमज़ान और शव्वाल महीनों के चांद के देखने को ‘पहचान' क़रार दिया है, जो सम्पूर्ण संसार में देखा जा सकता है और हर मुसलमान हर जगह चांद देखकर मालूम कर सकता है कि अब रमज़ान शुरू हुआ और अब ख़त्म हो गया। अगर वह इसकी बुनियाद जंत्री के हिसाब को क़रार देता, तो इसके मायने ये होते कि हर मुसलमान के लिए खगोलशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र ज्ञान प्राप्त करना अनिवार्य हो जाता या जंत्री उसके धर्म का एक अंग बन जाती, जिसे पास रखे बिना वह धार्मिक कर्तव्यों को पूरा नहीं कर सकता और अगर वह यह हुक्म देता कि एक जगह के चांद देखने से सारी दुनिया में या पूरी धरती के एक-एक देश में रोज़े शुरू और ख़त्म करना फ़र्ज़ है, तो संचार के आधुनिक संसाधनों के आविष्कार से पहले तो मुसलमान इस दीन पर अमल कर ही नहीं सकते थे। रहा इनके आविष्कार के बाद का युग तो इसमें भी मुसलमानों पर यह मुसीबत आ पड़ती कि चाहे उन्हें रोटी और कपड़ा मिले या न मिले, मगर वे मुसलमान रहना चाहें तो उनके पास एक ट्रांज़िस्टर ज़रूर हो।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;"><strong>ईद</strong> <strong>की</strong> <strong>मुबारकबाद</strong> <strong>के</strong> <strong>वास्तविक</strong> <strong>हक़दार</strong> <strong>कौन</strong> <strong>हैं</strong><strong>?</strong></span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">सज्जनो! इस समस्या के आवश्यक स्पष्टीकरण के बाद अब मैं आप को और अपने सभी भाइयों को ईद की मुबारकबाद देता हूँ। ईद की मुबारकबाद के असली हक़दार वे लोग हैं, जिन्होंने रमज़ान के मुबारक महीने में रोज़े रखे, क़ुरआन मजीद की हिदायत से ज़्यादा-से ज़्यादा फ़ायदा उठाने की फ़िक्र की, उसको पढ़ा, समझा, उससे रहनुमाई हासिल करने की कोशिश की और तक़्वा (परहेज़गारी) की उस तर्बियत का फ़ायदा उठाया, जो रमज़ान का मुबारक महीना एक मोमिन को देता है। क़ुरआन मजीद में रमज़ान के रोज़े के दो ही मक़सद बयान किये गये हैं एक यह कि उनसे मुसलमानों में तक़्वा (परहेज़गारी) पैदा हो—</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">“तुम पर रोज़े अनिवार्य किए गए, जिस तरह तुमसे पहले लोगों पर अनिवार्य किए गए थे, ताकि तुममें तक़्वा (परहेज़गारी) पैदा हो।" -2:183</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">दूसरे यह कि मुसलमान उस नेमत (उपहार) का शुक्र अदा करें जो अल्लाह तआला ने रमज़ान में क़ुरआन मजीद अवतरित करके उनको प्रदान की है—</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">"ताकि तुम अल्लाह की बड़ाई करो, इस बात पर कि उसने तुम्हें हिदायत दी, ताकि तुम कृतज्ञ बनो।" -2:185</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">दुनिया में सर्वशक्तिमान अल्लाह की सबसे बड़ी नेमत मानव-जाति पर अगर कोई है, तो वह क़ुरआन मजीद का अवतरण है। सभी नेमतों से बढ़कर यह नेमत है, क्योंकि रिज़्क़ (आजीविका) और उसके जितने साधन हैं, जैसे यह हवा, पानी, ग़ल्ला और इसी तरह आजीविका के अन्य साधन, जिनसे इन्सान अपने लिए रोज़ी कमाता है, मकान बनाता है, कपड़े प्राप्त करता है ये सारी चीज़ें भी यद्यपि अल्लाह तआला के उपकार और उपहार ही हैं, लेकिन अल्लाह के ये उपकार और उपहार और ये नेमतें इन्सान के शरीर मात्र के लिए हैं। क़ुरआन मजीद वह नेमत है, जो इन्सान की आत्मा के लिए, उसके अख़लाक़ (चरित्र) के लिए और वास्तव में उसकी असल इन्सानियत के लिए सबसे बड़ी नेमत है। एक मुसलमान अल्लाह तआला का शुक्र इसी सूरत में सही तौर पर अदा कर सकता है, जबकि वह उसके दिये हुए रिज़्क़ (आजीविका) पर भी शुक्र अदा करे और उसकी दी हुई इस नेमत पर भी उसका शुक्र अदा करे, जो क़ुरआन की शक्ल में उसको दी गई है। उसका शुक्र अदा करने की यह सूरत नहीं है कि आप बस ज़ुबान से शुक्र अदा करें और कहें कि अल्लाह तेरा शुक्र है कि तूने क़ुरआन हमें दिया, बल्कि उसके शुक्र की सही सूरत यह है कि आप क़ुरआन को हिदायत का स्रोत समझें, दिल से इसको मार्गदर्शन का मूल आधार मानें और व्यावहारिक रूप से उसके मार्गदर्शन का लाभ उठायें।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">क़ुरआन मजीद आपको अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी के संबंध में हिदायत देता है कि आप किस तरह से एक पवित्र जीवन व्यतीत करें। वह आपको उन चीज़ों से मना करता है, जो आपके व्यक्तित्व के विकास के लिए हानिकारक हैं। वह आपको वे बातें बताता है, जिन पर आप अमल करें तो आपका व्यक्तित्व सही तौर पर विकसित होगा, और आप एक अच्छे इन्सान बन सकेंगे। वह आपके सामूहिक जीवन के संबंध में भी विस्तृत हिदायतें आपको देता है। आपका सामाजिक जीवन कैसा हो? आपका घरेलू जीवन कैसा हो? आपकी सभ्यता और संस्कृति का नक़्शा क्या हो? आपका राज्य किन सिद्धान्तों पर चले? आपका क़ानून क्या हो? आपकी सामाजिक ज़िन्दगी की व्यवस्था कैसी हो? किन तरीक़ों से आप अपनी रोज़ी हासिल करें? किन राहों में आप अपनी कमाई हुई सम्पत्ति ख़र्च करें और किन राहों में ख़र्च न करें? आपका संबन्ध अपने ख़ुदा के साथ कैसा हो? आपका मामला स्वयं अपने साथ कैसा हो? आपका संबंध ख़ुदा के 'बन्दों' के साथ कैसा हो? अपनी पत्नी के साथ, अपनी संतान के साथ, अपने माता-पिता के साथ, अपने रिश्तेदारों के साथ, अपने समाज के लोगों के साथ और दुनिया के सभी इन्सानों के साथ, यहाँ तक कि पेड़-पौधों और अन्य जीवों के साथ और ख़ुदा की दी हुई विभिन्न नेमतों के साथ आपका बर्ताव कैसा होना चाहिए? जीवन के इन सभी मामलों के लिए दिव्य क़ुरआन आपको स्पष्ट हिदायतें देता है। एक मुसलमान का काम यह है कि वह क़ुरआन को मार्गदर्शन का वास्तविक स्रोत माने, रहनुमाई के लिए उसी की तरफ़ पलटे। उन आदेशों और हिदायतों एवं सिद्धान्तों को सही माने जो क़ुरआन दे रहा है और उनके खिलाफ़ जो चीज़ भी हो, उसको रद्द कर दे, चाहे वह कहीं से आ रही हो। अगर किसी व्यक्ति ने रमज़ान-उल-मुबारक के इस ज़माने में क़ुरआन को इस नज़र से देखा और समझा है और कोशिश की है कि उसकी शिक्षा और हिदायत को ज़्यादा-से-ज़्यादा अपने आचरण और चरित्र में ग्रहण करे, तो उसने वास्तव में इस नेमत पर अल्लाह का सही शुक्र अदा किया है। वह वास्तव में इस पर मुबारकबाद के लायक़ है कि पवित्र माह रमज़ान का एक हक़ जो उस पर था, उसे उसने ठीक-ठीक अदा कर दिया।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">रमज़ान के मुबारक महीने के रोज़ों का दूसरा मक़सद जिसके लिए वे आप पर अनिवार्य किए गए हैं, यह है कि आप में तक़्वा और परहेज़गारी पैदा हो। आप अगर रोज़े की हक़ीक़त पर विचार करें तो आपको मालूम होगा कि तक़्वा और परहेज़गारी पैदा करने के लिए इससे अधिक उपयोगी और कोई चीज़ नहीं हो सकती।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">तक़्वा (परहेज़गारी) क्या चीज़ है? तक़्वा और परहेज़गारी यह है कि आदमी ख़ुदा की अवज्ञा से बचे और उसकी आज्ञा का पालन करे। रोज़ा लगातार एक महीने तक आपको इसी चीज़ का आभ्यास कराता है। जो चीज़ें आपके जीवन में सामान्यत: हलाल हैं, वे भी अल्लाह के आदेश से रोज़े में हराम हो जाती हैं और उस समय तक हराम रहती हैं, जब तक अल्लाह ही के आदेश से वे हलाल न हो जाएं। पानी जैसी चीज़ जो हर हाल में हलाल और पवित्र है, रोज़े में जब अल्लाह आदेश देता है कि यह अब तुम्हारे लिए हराम है, तो आप इसकी एक बून्द भी हलक़ से नहीं उतार सकते, चाहे प्यास से आपका हलक़ सूखने ही क्यों न लगे। परन्तु जब अल्लाह पीने की इजाज़त दे देता है, तो उस समय आप उसकी ओर इस तरह लपकते हैं, मानो किसी ने आपको बांध रखा था और आप अभी खोले गये हैं। एक महीने तक प्रतिदिन बांधने और खोलने का यह अमल इसलिए किया जाता है कि आप अल्लाह की पूरी-पूरी बंदगी और आज्ञा पालन के लिए तैयार हो जाएं। जिस-जिस चीज़ से वह आपको रोकता है, उससे रूकने की और जिस-जिस चीज़ का वह आपको हुक्म देता है उसे पूरा करने का आपको अभ्यास हो जाए। आप अपने मन और इच्छाओं पर इतना क़ाबू पा लें कि वे अपनी अनुचित मांगें अल्लाह के क़ानून के ख़िलाफ़ आपसे न मनवा सकें। यह उद्देश्य है, जिसके लिए रोज़े आप पर अनिवार्य किए गए हैं।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">अगर किसी व्यक्ति ने रमज़ान के महीने में रोज़े की इस कैफ़ियत को अपने अंदर पैदा किया है, तो वह वास्तव में मुबारकबाद का हक़दार है और इससे ज़्यादा मुबारकबाद का हक़दार वह व्यक्ति है, जो महीने भर के इस प्रषिक्षण और तरबियत के बाद ईद की पहली ही घड़ी में उसे अपने अंदर से उगल कर फेंक न दे, बल्कि शेष ग्यारह महीनों में भी उसके प्रभाव से लाभ उठाता रहे। आप ग़ौर कीजिए कि अगर एक व्यक्ति अच्छा-से-अच्छा भोजन करे, जो मनुष्य के लिए अत्यंत पौष्टिक हो, लेकिन खाने के तुरंत बाद हलक़ में उंगली डालकर उसको फ़ौरन उगल दे, तो उस भोजन का कुछ फ़ायदा उसे नहीं मिलेगा, क्योंकि उसने हज़म होने और ख़ून बनाने का उसे कोई मौक़ा ही न दिया। इसके विपरीत यदि एक व्यक्ति खाना खाकर उसे हज़म करे और उससे ख़ून बनकर उसके शरीर में दौड़े, तो यह खाने का वास्तविक लाभ है, जो उसने प्राप्त किया। निम्न कोटि के पौष्टिक भोजन करके उसे शरीर का अंग बनाना, इससे बेहतर है कि बेहतरीन भोजन करने के बाद उल्टी कर दी जाए। ऐसा ही मामला रमज़ान के रोज़ों का भी है। उनका वास्तविक लाभ इसी तरह उठा सकते हैं कि एक महीने तक जो नैतिक प्रषिक्षण इन रोज़ों ने आपको दिया है, ईद के बाद आप उसको निकालकर अपने अन्दर से फेंक न दें, बल्कि शेष ग्यारह महीने इसके प्रभावों को अपने जीवन में काम करने का अवसर दें। यह फ़ायदा अगर किसी व्यक्ति ने इस रमज़ान से हासिल कर लिया, तो वह वास्तव में पूरी-पूरी मुबारकबाद का हक़दार है कि उसने अल्लाह की एक बहुत बड़ी नेमत पा ली।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;"><strong>धार्मिक</strong> <strong>प्रतीकों</strong> <strong>के</strong> <strong>प्रति</strong> <strong>हमारा</strong> <strong>व्यवहार</strong></span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">हमारे अन्दर दुर्भाग्यवश एक बहुत बड़ी संख्या ऐसे लोगों की मौजूद है, जो रमज़ान के ज़माने में भी अल्लाह की ओर नहीं झुकते। रमज़ान आता है और गुज़र जाता है, लेकिन उनके घरों में यह महसूस तक नहीं होता कि यहाँ कुछ मुसलमान बसते हैं, जिनके लिए यह महीना कोई विशेष अर्थ रखता है। रोज़े रखना तो दूर, उसका आदर करने की तौफ़ीक़ भी उनको नसीब नहीं होती। रमज़ान के दिनों में भी वे उसी तरह इत्मीनान से खाते और पीते रहते हैं, जैसे कोई ईसाई, हिन्दू, या सिख खाता-पीता है। वास्तविकता यह है कि जो लोग यह रवैया अपनाते हैं, उनका उदाहरण उस बंजर ज़मीन का-सा है, जिसके अन्दर बारिश का मौसम आने पर भी, जबकि चारों ओर हरियाली फैली होती है और खेतियाँ फूलती-फलती हैं, घास का एक तिनका तक पैदा नहीं होता। बारिश का ज़माना जिस तरह ज़मीन के लिए पैदावार का मौसम है, ठीक उसी तरह रमज़ान का पवित्र महीना इस्लाम की आत्मा के लिए विकास का मौसम है। अगर अल्लाह ने रोज़े का आदेश इस रूप में दिया होता कि मुसमलानों में से प्रत्येक व्यक्ति जब चाहे रोज़े रखकर तीस रोज़ों की गिनती पूरी कर लिया करे, तो हमारे धार्मिक जीवन में यह मौसम की-सी कैफ़ियत कभी पैदा नहीं हो सकती थी। लेकिन हिकमत वाले ख़ुदा ने आदेश इस रूप में दिया है कि सभी मुसलमान एक ही महीने में एक साथ रोज़े रखें। इस चीज़ ने मौसम की-सी कैफ़ियत पैदा कर दी। मौसम जब आता है तो उच्च कोटि की उपजाऊ ज़मीन की बात तो छोड़िए, जिस ज़मीन में ज़रा भी उगाने की शक्ति होती है, उसके अन्दर से भी सब्ज़ी की कोंपलें फूटने लगती हैं, क्योंकि मौसम की बरकत यही है कि थोड़ी-सी उपज-शक्ति रखने वाली ज़मीन भी इसके लाभ से वंचित नहीं रहती और जो ज़मीन मौसम आने पर भी एक कोंपल तक न निकाले उसकी यह कैफ़ियत इस बात का स्पष्ट संकेत होता है कि वह उपज-शक्ति से बिलकुल ख़ाली है। इसी तरह रमज़ान एक ऐसा मौसम है कि जिस मुसलमान के अन्दर ईमान की थोड़ी-सी मात्रा और इस्लाम का कोई कण भर जज़्बा भी मौजूद हो, वह ग्यारह महीने चाहे कैसा ही बेहिस क्यों न रहा हो, इस महीने के आते ही उसके अन्दर का सोया हुआ ईमान करवटें लेने लगता है। एक महीने तक सभी मुसलमानों का एक ही समय सेहरी के लिए उठना, सबका एक साथ दिन भर रोज़े रखना, एक ही वक़्त में सबका इफ़्तार करना और रातों को जगह-जगह तरावीह पढ़ना। मुसलमानों की बस्तियों में एक ज़बरदस्त सामूहिक माहौल पैदा कर देता है, जिसकी बरकत से मस्जिदें भर जाती हैं। हर तरफ़ क़ुरआन की तिलावत होने लगती है। वे लोग भी नमाज़ें पढ़ने लगते हैं, जो दूसरे दिनों में नमाज़ के पाबन्द नहीं होते और वे लोग भी रोज़े रखने लगते हैं जिनके अन्दर दूसरे दिनों में धर्म के प्रति कोई विशेष लगाव नहीं पाया जाता। इस माहौल में भी अगर कोई व्यक्ति बिल्कुल अप्रभावित रहता है, ख़ुदा की तरफ़ झुकने का कोई भाव यदि उसके दिल में पैदा नहीं होता, नमाज़, रोज़े और क़ुरआन की तिलावत (क़ुरआन-पाठ) के लिए कोई रुचि उसके दिल में नहीं उभरती, तो इसके साफ़ मायने ये हैं कि उसका दिल ईमान के जज़्बे से बिल्कुल ख़ाली है। इस्लाम से उसका कोई रिश्ता बाक़ी नहीं रहा है। ख़ुदा और उसके दीन (धर्म) के साथ और मुसलमान क़ौम के साथ जितने सम्बन्ध हो सकते थे, उन सबको उसने काट फेंका है। इसके बाद आप क्या भरोसा कर सकते हैं कि जो आदमी मुसलमानों के अन्दर पैदा होकर, मुसलमान क़ौम में आंखें खोलकर और मुसलमान-समाज का एक अंग होकर, उस क़ौम के धर्म और जीवन-व्यवस्था से ही अपने पवित्रतम सम्बन्धों और लगावों को इस तरह काट सकता है, वह कल इस क़ौम के साथ कोई ग़द्दारी और विश्वासघात न कर बैठेगा, स्पष्ट बात है कि वह अपने मन की इच्छाओं की बन्दगी में ही तो इस तरह का रवैया अपना रहा है। सवाल यह है कि जब उसकी इच्छायें उससे ये कुछ करवा सकती हैं, तो कल यही इच्छायें उससे क्या कुछ नहीं करवा सकेंगी?</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">सज्जनो! हमें बहुत गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए कि यह परिस्थिति हमारे यहाँ आख़िर क्यों पैदा हुई है? यदि कुछ आदमी ही इसमें लिप्त हैं, तो उसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता था। मगर यहाँ तो हज़ारों लाखों आदमी हमारे अन्दर ऐसे मौजूद हैं, जो खुल्लम-खुल्ला और गर्व से रमज़ान में खाते-पीते रहते हैं और उल्टा रोज़ेदारों को शर्मिन्दा करते हैं।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">वस्तुत: यह बड़ी चिन्ताजनक बात है और हमें इसके कारणों को समझने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसी परिस्थिति वास्तव में इस वजह से पैदा हुई है कि हमने एक ज़माने से इस बात की परवाह करनी छोड़ दी है कि हमारे अन्दर जो सबसे बड़ा सुधार अल्लाह और उसके पैग़म्बर और उसकी किताब ने किया था, वह हमारे समाज में बाक़ी रहता है या नष्ट हो जाता है। हमें अपनी क़ौम की दुनिया बनाने की तो बड़ी चिन्ता रही है और इसके लिए हम बहुत प्रयत्नशील रहे हैं। परन्तु उस महान नैतिक और आत्मिक सुधार और उस ज़बरदस्त धार्मिक व्यवस्था को बनाये रखने की कोई चिन्ता हमें नहीं रही, जिस पर हमारी क़ौम के समाज को क़ायम किया गया था, बल्कि इसके विपरीत हमारे यहाँ तो बड़े पैमाने पर शिक्षा-दीक्षा और क़ानून और नियम की वह व्यवस्था काम करती रही है, जो इस ढांचे को ध्वस्त करने वाली है। इसी का परिणाम हम यह देख रहे हैं कि इस्लाम की महानतम पवित्र चीज़ों के पामाल होने की हमारे प्रभावशाली वर्ग उतनी भी परवाह नहीं करते, जितनी अपनी पतलून की शिकन ख़राब हो जाने की करते हैं।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;"><strong>धरती</strong> <strong>में</strong> <strong>सुधार</strong> <strong>के</strong> <strong>बाद</strong> <strong>बिगाड़</strong> <strong>पैदा</strong> <strong>न</strong> <strong>करो</strong></span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">सज्जनो! इन्सान का सुधार एक बड़ा मुश्किल काम है, लेकिन इसको बिगाड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है। सुधार करना हो तो वर्षों की मेहनतों और लगातार कोशिशों से होता है, बिगाड़ना हो तो इसके लिए कोई ख़ास मेहनत और कोशिश की आवश्यकता नहीं होती। कभी-कभी तो सुधार करने के प्रयास की लापरवाही ही इसके लिए काफ़ी हो जाती है। आप एक बच्चे ही का उदाहरण ले लीजिए। उसको आप एक अच्छा और पवित्रात्मा इंसान बनाना चाहें तो आपको बरसों अपनी जान खपानी पड़ेगी, तब कहीं उसके ज़ेहन और आदतों और अच्छे स्वभाव को आप संवार सकेंगे। लेकिन यदि आप चाहें कि वह बिगड़े तो इसके लिए किसी ख़ास कोशिश की आवश्यकता नहीं, सिर्फ़ लगाम ढीली छोड़ देना काफ़ी है। समाज में हर तरह के बुरी आदत वाले लोगों के साथ चल-फिर कर वह ख़ुद बिगड़ जाएगा। मेहनत और कोशिश की ज़रूरत केवल उन्नति के लिए होती है, न कि अवनति के लिए। आप किसी गाड़ी को अगर ऊंचाई पर ले जाना चाहें, तो पूरी शक्ति ख़र्च किए बिना वह ऊपर न चढ़ सकेगी। नीचे की ओर जाना चाहें तो केवल ब्रेक ढीला छोड़ दीजिए, गाड़ी ख़ुद लुढ़केगी और जहाँ तक ढलान मिलेगा लुढ़कती चली जाएगी। ऐसा ही मामला मानव-समाज का है। किसी समाज को सुधार करके एक उच्चकोटि के सिद्धांत और व्यवहार की व्यवस्था का पाबन्द बनाना बड़ा मुश्किल काम है, जिसके लिए सदियों की कोशिशों की आवश्यकता होती है। परन्तु इन कोशिशों के फलों और परिणामों को नष्ट करने के लिए केवल इतनी बात भी काफ़ी हो सकती है कि आप उनको क़ायम और बरक़रार रखने की कोशिश छोड़ दें और जो बिगाड़ भी समाज में फैलता नज़र आए उसकी परवाह न करें। मुसलमानों में जो ख़ूबियाँ पैदा हुईं वे कुछ यूँ ही संयोगवश नहीं पैदा हो गईं। अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) और आपके साथी और उनके बाद क़ौम के सदाचारियों और परहेज़गार लोगों, विद्वानों और धर्म-शास्त्रियों ने सदियों पसीना बहाकर और जान खपाकर करोड़ों इंसानों को कुफ़्र और शिर्क की गुमराहियों से निकाला, नैतिकता की हीन अवस्था से ऊपर उठाया, अंधविश्वासों और अज्ञानकाल के रस्म-रिवाजों को मिटाया, एक ख़ुदा की बन्दगी के लिए उनको तैयार किया, आख़िरत की जवाबदेही का विश्वास उनके दिलों में बिठाया और उच्चकोटि के शिष्टाचार की शिक्षा-दीक्षा देकर एक विशेष प्रकार का चरित्र उनके अन्दर पैदा किया। नमाज़ और रोज़े, हज और ज़कात जैसी पवित्र इबादतों को रिवाज दिया और इस्लामी सभ्यता और संस्कृति की व्यवस्था का एक मज़बूत सांचा तैयार कर दिया, जिसके कारण मुसलमान उन ख़ूबियों से सुसज्जित हुए, जो दूसरों के लिए क़ाबिले रश्क थीं। यह जो कुछ सैकड़ों सालों की मेहनतों और लगातार कोशिशों से बना है, उसको हम बर्बाद कर देना चाहें, तो आसानी से कर सकते हैं। लेकिन उसे फिर बनाना चाहें, तो फिर इसके लिए सदियों की ज़रूरत होगी।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">यह हमारा बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारे पूर्वजों ने सैकड़ों वर्ष की मेहनतों से हमारे अन्दर जो सुधार किया था, उसको हमने पिछली एक सदी के अन्दर बुरी तरह बर्बाद किया है। पहले अंग्रेज़ों की ग़ुलामी के समय में वह बहुत कुछ बर्बाद हुआ और अब उनकी ग़ुलामी ख़त्म हो जाने के बाद ख़ुद अपने शासकों के दौर में हम उसको पहले से भी अधिक बर्बाद कर रहे हैं। यह वही ग़लती है, जिस पर क़ुरआन मजीद में अनेक जगहों पर सावधान कराया गया है—</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">"धरती पर सुधार हो जाने के बाद उसमें बिगाड़ पैदा न करो।" -7:56</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">धरती पर बसने वाले इन्सानों की ज़िन्दगी में जितना भी सुधार हुआ है, नबियों (अलैहिमुस्सलाम) और मानव-जाति के सदाचारी मनुष्यों की हज़ारों वर्षों की कोशिशों से हुआ है। एक-एक बुराई को दूर करने और एक-एक भलाई को क़ायम करने में ख़ुदा के सदाचारी बन्दों को सैकड़ों वर्ष मेहनत करनी पड़ी है, तब जाकर दुनिया में कुछ विश्वव्यापी नैतिक नियमों पर मानव-सभ्यता का निर्माण हुआ है। इस निर्माण को बर्बाद तो आसानी से किया जा सकता है। लेकिन फिर से उसको बना देना कोई बच्चों का खेल नहीं है। एक मामूली उदाहरण लीजिए, सिर्फ़ यह बात कि औरत और मर्द का संबंध निकाह के सिवा किसी और परिस्थिति में न हो। इन्सान को इसका क़ायल करना और उसका अभ्यस्त बनाना और समाज में उसको एक स्वीकृत नियम (क़ानून) की हैसियत से प्रचलित कर देना इतना कठिन काम था कि नबियों (अलैहिमुस्सलाम) और सदाचारी मनुष्यों को इसके लिए हज़ारों वर्ष तक कोशिश करनी पड़ी होगी, तब कहीं दुनिया में यह एक सुधार लागू किया जा सका होगा, क्योंकि इन्सान में यौन-अराजकता की ओर इतना ज़बरदस्त रुझान मौजूद है कि उसे एक नैतिक नियम का पाबंद बना देना कोई आसान काम नहीं है। इस सुधार को नष्ट कर देने के लिए किसी बड़ी मेहनत की ज़रूरत नहीं। औरतों और मर्दो में आज़ादाना मेल-जोल की राहें खोल दीजिए और परिवार नियोजन के साधनों को आम लोगों तक पहुँचा दीजिए। यौन अराजकता का दैत्य, जिसे मुश्किल से बांधा गया था, एक बार खुल जाने के बाद देखते-देखते उन सारे सुधारों पर पानी फेर देगा, जो हज़ारों वर्षों की कोशिशों से हुए थे। लेकिन उसके विनाशकारी परिणाम सामने आने के बाद, जिस तरह कि आज वह पश्चिमी समाज के सामने अत्यन्त भयानक रूप में आ रहे हैं, आप अगर चाहें कि फिर इस दैत्य को क़ैद कर दें, तो यह कोई आसान काम न होगा। इसके लिए फिर सैकड़ों वर्ष ही की मेहनतों की आवश्यकता होगी। इसीलिए क़ुरआन मजीद मानवता के लुटेरों को सावधान करता है कि ज़मीन में जो सुधार बड़ी मुश्किलों से हुआ है, उसको तुम अपनी मूर्खता से बरबाद न करो।</span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">इसी एक उदाहरण पर आप अनुमान कर लीजिए कि जिस भव्य भवन का नाम इस्लामी सभ्यता और संस्कृति है, इसका निर्माण किस कठिनाई से हुआ होगा। कितनी अज्ञानताओं और पथभ्रष्टताओं को मिटाकर और कितनी बुराइयों का निवारण करके इसके लिए ज़मीन साफ़ की गई होगी। कितनी जीतोड़ कोशिशों से सही विश्वासों और विचारों को लोगों के ज़ेहनों में बिठाया गया होगा, क्या कुछ मेहनतें नैतिक सीमाओं और नियमों को समाज में व्यवहारिक रुप से क़ायम करने पर लगी होंगी। फिर इस पूरी इमारत को सहारा देने के लिए इस्लामी जीवन-व्यवस्था के ये पांच स्तम्भ—शहादत (गवाही), एकेश्वरवाद, नमाज़, रोज़ा और हज—मज़बूती के साथ जमाए गए होंगे। यह जो कुछ बना है, हमारे पूर्वजों के असीम प्रयासों से बना है और यह महान पूंजी हमें विरासत के रूप में मुफ़्त में मिल गयी है। यदि हम इसका विकास नहीं कर सकते, तो कम-से-कम इसे बरबाद तो नहीं करना चाहिए। हमारी शिक्षण और प्रशिक्षण-व्यवस्था, हमारा साहित्य, हमारी सभ्यता और संस्कृति की धारणा और कुल मिलाकर क़ानून और प्रबंध-व्यवस्था और आजीविका और सामाजिकता की पूरी व्यवस्था जिस रफ़्तार से इस पूंजी का अनादर करने वाले और उसको बरबाद करने वाले लोगों को दिन-प्रतिदिन अधिक-से-अधिक संख्या में पैदा कर रही है, इसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब हम इसको बिल्कुल खो देंगे और यदि एक बार हमने उसे खो दिया तो पुन: उसे पा लेना कोई आसान काम न होगा। ख़ुदा न करे कि वह समय आये और ख़ुदा करे कि उसके आने से पहले ही हम संभल जायें। </span></p>
<p><span style="font-size: 14pt;">#इस्लाम #हिन्दी_इस्लाम #इस्लाम_हिन्दी #इस्लाम_हिन्दी_में #हिन्दी_में_इस्लाम</span></p>
</div>
</div>
<div id="paginatediv" class="paginationstyle" style="width: 400px">
<a href="#" rel="first">F</a> <a href="#" rel="previous">Prev</a> <span class="paginateinfo" style="margin: 0 30px; font-weight: bold"></span> <a href="#" rel="next">Next</a> <a href="#" rel="last">L</a>
</div>
Sources
This article follows the attribution requirements of Stack Overflow and is licensed under CC BY-SA 3.0.
Source: Stack Overflow
Solution | Source |
---|